Wednesday, July 2, 2025

नाव के सहारे जिंदगी,ग्रामीणों ने लगाई गुहार सड़क और पुल बना दो सरकार,नहीं तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

Must Read

नाव के सहारे जिंदगी,ग्रामीणों ने लगाई गुहार सड़क और पुल बना दो सरकार,नहीं तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

नमस्ते कोरबा : पिछले 10 वर्षों से कोरबा के ग्रामीण पक्की सड़क एवं नदी में पूल के लिए मांग करते आ रहे हैं, जब कहीं भी उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया तो ग्रामीणों ने कोरबा कलेक्टर के पास आकर अपनी समस्याएं बताईं.

ग्राम नवापारा, सालिहापहरी, ग्राम पंचायत अरसिया, तहसील पोडी-उपरोड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि वे मिनीमाता बांगो डेम से प्रभावित ग्राम के निवासी हैं जिसकी आबादी लगभग 500 है।

पिछले 10 वर्षों से समस्त ग्रामवासी नवापारा, सालिहापहरी एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अरसियां के ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक, सांसद तथा जिला स्तरीय अधिकारियों से अरसियां से नवापारा पक्की सड़क एवं छोटी चोरनई नदी में उच्च-स्तरीय पुल निर्माण हेतु मांग करते आ रहे हैं।

इन्हीं मांगों को देखते हुए 2018 में तत्कालीन कलेक्टर ने जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा अरसियां से नवापारा पक्की सड़क एवं छोटी चोरनई नदी में उच्च-स्तरीय पुल निर्माण तथा नवापारा से बड़गांव, देवपहरी को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु कार, मोटरसायकल, मोटर बोट आदि के द्वारा सघन दौरा किया गया जिसके तदुपरांत लोक निर्माण विभाग कटघोरा के द्वारा सर्वे का कार्य किया गया।

जिसका प्राक्कलन तैयार कर वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु सचिव छग शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर छग की ओर पत्र प्रेषित किया किन्तु आज पर्यन्त प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। ग्रामवासियों को राज्य शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे 108 संजीवनी वाहन, 102 महतारी वाहन, 112 पुलिस वाहन आदि का लाभ नहीं मिल पाता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में व्यवधान उत्पन्न होता है।

अरसियां से नवापारा मार्ग लम्बाई 9.00 कि.मी. पक्की सड़क निर्माण कार्य को अविलम्ब प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जावे, अन्यथा समस्त ग्रामवासी नवापारा, सालिहापहरी त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 का बहिष्कार करेंगे।

Read article:- परसाखोला वाटरफॉल में हादसा, दो दोस्त पानी की गहराई में डूबे,साथियों ने एक लड़के की बचाई जान, दूसरा लापता,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -