कोरबा में घरेलू विवाद के कारण एक युवक ने अपने ही बड़े भाई का नाक काट लिया
नमस्ते कोरबा : कोरबा में घरेलू विवाद के कारण एक युवक ने अपने ही बड़े भाई का नाक काट लिया। इस घटना में बड़े भाई को काफी चोटे आई है। मामला उरगा थाने के तुमान गांव का है। नरेश कुमार पटेल का छोटा भाई शुरू से ही घर में उपद्रव करता था। आय दिन विवाद करता था। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता था। इस बार जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद उसने अपने बड़े भाई रमेश में हमला कर दिया। अपने दांतो से रमेश के नाक और शरीर के कई हिस्से को काट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।