उम्र के इस मुकाम पर वायुसेना से रिटायर्ड व्यक्ति के जज्बे को सलाम,साइकिल से कर रहे हैं भारत और बांग्लादेश का भ्रमण.पहुंचे कोरबा
नमस्ते कोरबा : कहते हैं व्यक्ति का अगर हौसला बुलंद हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है, इस वाक्य को सार्थक करते सिलीगुड़ी निवासी वायुसेना से रिटायर्ड बलराम नाथ ने साइकिल से एक नेक कार्य के लिए भारत और बांग्लादेश का भ्रमण करने की ठानी और उन्होंने 15 अगस्त को लेह लद्दाख से अपनी यात्रा शुरू की जो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,पठानकोट,राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़ के रास्ते भारत और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों की दूरी तय करते हुए लगभग 7500 किलोमीटर की अपनी यात्रा का समापन सिलीगुड़ी में करेंगे,बलराम नाथ ने बताया कि उन्होंने लगभग 4000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए कोरबा पहुंचे हैं और यहां से सूरजपुर, अंबिकापुर और रांची होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे,
अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चियों की शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के महत्व को लोगों तक पहुंचना ही इस यात्रा का उद्देश्य है. उन्होंने एक संस्था का जिक्र करते हुए कहा यह संस्था पिछले 10 सालों से ऐसे बच्चियों की पढ़ाई पर खर्च कर रहा है जिनके अभिभावक उन्हें पढ़ा नहीं सकते उनके लिए भी यह कार्य कर रहे हैं, संस्था ऐसे बच्चों की हर संभव मदद करने की कोशिश करती है, यात्रा के दौरान लोगों तक पंपलेट के माध्यम से वह अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं,
बरहाल बलराम नाथ जी उम्र के इस पड़ाव में एक अच्छे उद्देश्य के लिए साइकिल से भारत और बांग्लादेश के भ्रमण पर निकले हैं उनके हौसले और जुनून को सलाम,
Read more:-नाव के सहारे जिंदगी,ग्रामीणों ने लगाई गुहार सड़क और पुल बना दो सरकार,नहीं तो करेंगे चुनाव बहिष्कार