स्व.पुरुषोत्तम चन्द्रा को श्रम मंत्री,विधायक व महापौर ने दी श्रद्धांजलि
नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर के पुरानी बस्ती ब्राह्मण पारा, कोरबा निवासी गणेश राम चंद्रा के सुपुत्र पुरुषोत्तम लाल चंद्रा का पिछले दिनों दुःखद निधन हो गया। रविवार 11 जनवरी को उनका चन्दनपान व दशगात्र कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें सम्मिलित होकर परिजनों व शुभचिंतकों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ के श्रम,उद्योग,वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, दुष्यंत शर्मा, निज सचिव नरेंद्र पाटनवार, मन्नू साईं राठौर, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भी छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। देवेन्द्र पांडेय ने भी चन्द्रा निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।







