छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों की जंबो सर्जरी 88 IAS के तबादले,अजीत होंगे कोरबा कलेक्टर
नमस्ते कोरबा:-छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों को लेकर चर्चा गर्म थी। बुधवार को देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने कई जिलों के कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना और कार्य में बदलाव किया है।
Read more:-कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर से कहा तुम्हारी औकात क्या है, मुख्यमंत्री ने की कलेक्टर की छुट्टी
इस तबादला से कोरबा,रायपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर प्रभावित हुए हैं। कोरबा के कलेक्टर सौरभ कुमार सहित जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप का भी तबादला हुआ है। नारायणपुर जिला के कलेक्टर अजीत वसंत कोरबा जिला पदस्थ किए गए हैं।