कोरबा सांसद पहुंची टैगोर उद्यान दुर्गा पंडाल ट्रांसपोर्ट नगर में लिया माता का आशीर्वाद,महिलाओं के साथ खेला गरबा
नमस्ते कोरबा : कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा विहार टैगोर उद्यान दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची एवं माता का आशीर्वाद लिया,सांसद के साथ कोरबा महापौर सहित कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने भी माता का आशीर्वाद लिया,
इंदिरा विहार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुर्गा पंडाल में पांच शेरों में मां दुर्गा का दिव्य स्वरुप विराजमान है, यहां पहुंच कर कोरबा सांसद में देवी स्वरूप कन्याओं व मातृशक्ति के द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में शामिल होकर मां की आराधना की एवं भक्तों को भोग प्रसाद का वितरण किया,