Friday, February 14, 2025

नवरात्रि के महानवमीं पर भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन,सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में

Must Read

नवरात्रि के महानवमीं पर भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन,सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में

नमस्ते कोरबा / शारदीय नवरात्रि के महानवमीं पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन माता सीता सेवा समिति के तत्वावधान में सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कराया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नवरात्र पर्व पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। कन्याओं का पूजन कर उन्हें पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भोजन कराया जाएगा यह आयोजन सुबह 10.00 बजे से शुरू होगाl इस कन्या पूजन कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिक, समाज सेवक जो लोग भी सहयोग करना चाहते हैं वह कार्यक्रम में सहयोग कर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर सकता है नवरात्र के पावन अवसर पर इस प्रकार का आयोजन कन्या शक्ति को सम्मानित करने का एक प्रयास है। समिति का यह प्रयास कोरबा के समाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने का एक हिस्सा है, जिसमें कन्या पूजन के माध्यम से बालिकाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव प्रकट किया जाएगा।

समाज में कन्या पूजन के महत्व को उजागर करते हुए यह आयोजन एक सामाजिक संदेश भी देगा। साथ ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का भी कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया जाएगाl

कार्यक्रम में 1100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। माता सीता सेवा समिति के इस सामाजिक समर्पण के माध्यम से नवरात्र उत्सव का यह आयोजन निश्चित रूप से पूरे शहर में उत्साह और श्रद्धा का संचार करेगा। साथ ही समिति ने शहर वासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाएंl

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,000SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम चुनाव : मतगणना के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग एवं डायवर्जन प्लान जारी किया

नगर निगम चुनाव : मतगणना के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -