Wednesday, February 12, 2025

देवपहरी और परसाखोला वॉटरफॉल,सुरक्षा का रखें ख्याल,गलती की गुंजाइश नहीं,प्रकृति की गोद में खूबसूरती बिखेरते झरने हर साल लोगो की बलि लेते हैं

Must Read

देवपहरी और परसाखोला वॉटरफॉल,सुरक्षा का रखें ख्याल,गलती की गुंजाइश नहीं,प्रकृति की गोद में खूबसूरती बिखेरते झरने हर साल लोगो की बलि लेते हैं

नमस्ते कोरबा : कोरबा में मौत का वॉटरफॉल है। जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं। जरा सी चूक और जिंदगी विरान हो जाती है। प्रकृति की गोद में खूबसूरती बिखेरते झरने हर साल लोगो की बलि लेते हैं।

उद्योगों की नगरी कोरबा में कई मशहूर पर्यटन स्थल हैं। नदी, नालों से गिरते झरनों की खूबसूरती लोगो को अपनी ओर खींचते हैं। मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर ‘देवपहरी’ और बालको के पास स्थित ‘परसाखोला’ का जलप्रपात पर्यटकों को बेहद रोमांचित करता है। जंगल और पहाड़ियों से घिरे इन खूबसूरत वादियों में सुकून मिलता है। मगर ये वॉटरफॉल जितने खूबसूरत है उतने ही खतरनाक भी।

झरनों की खूबसूरती के पीछे कई जिंदगियां दफन हो चुकी हैं। पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब 50 से 60 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले परसाखोला में डूबने से 6 लोगो की मौत हो चुकी है। इसी तरह देवपहरी वॉटरफॉल भी 9 लोगो की बलि ले चुका है। बावजूद इसके ना तो यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए और न ही लोगो को लापरवाही पर अंकुश लगा। हालाकि पुलिस जरूर लोगो को जागरूक करने के प्रयास में लगी रहती है।

वैसे तो इन स्थलों पर 12 महीने लोगो की आवाजाही रहती है। मगर ठंड के मौसम में हजारों पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। इस लिहाज से यहां सुरक्षा की बेहद जरूरत है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के पास इतना भी वक्त नहीं है की यहां सुरक्षा सूचक बोर्ड लगा सके। देखना होगा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन क्या पहल करता है।

Read more:-नवरात्रि पर्व में साल भर पहले परिवार से बिछड़ी बेटी मिली मां के दरबार में,जिसने भी देखा उसकी आंखें हुई नम.आप भी देख भावुक करने वाला वीडियो

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -