*कोरबा में मिली उड़ने वाली गिलहरी,अविनाश यादव ने किया रेस्क्यू*
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के टी.पी.नगर में ट्रक चालकों को 1 अनोखा जीव दिखा, जिसे वे पहचान नहीं पा रहे थे,
जिसके बाद उन्होंने देरी न करते हुए सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी।
ट्रक चालकों ने बताया कि कल रात जंगल के रास्ते माल लोडकर कोरबा आए, जब सुबह सामान निकालने के लिए ट्रक में चढ़े तो वे अनोखा किस्म के जीव को देखकर काफी घबरा गए।
उन्होंने आरसीआरएस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर यहां बुलवाए.।
अविनाश अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वेरल (Flying Squirrel) उड़न गिलहरी छिपा बैठा था।
जो कोरबा में आज दूसरी बार मिला है, जिसके बाद अविनाश ने वन विभाग के एसडीओ आशीष और रेंजर करमाकर को सूचित कर उसका रेस्क्यू किया।
जिसके बाद डॉक्टर से उड़न गिलहरी का ईलाज कराया गया,
जिसके बाद सर्पमित्र अविनाश यादव व वन विभाग की पूरी टीम ने उस जीव को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया।
अविनाश यादव विगत 20 वर्षों से पर्यावरण एवं जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए कार्यरत हैं,किसी भी प्रकार के जीव जंतुओं की रेस्क्यू संबंधित कार्य के लिए इन्हें संपर्क करें —
हेल्प लाइन नंबर – 9827917848,
7987957958 9009996789 पर