Wednesday, March 12, 2025

कोरबा कितना है तैयार CORONA की चौथी लहर से निपटने के लिए,व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल

Must Read

कोरबा कितना है तैयार CORONA की चौथी लहर से निपटने के लिए,व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग ने किया मॉक ड्रिल

नमस्ते कोरबा  :- प्रदेश और देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिन्ता बढ़ा दी है। इस हालत से निबटने सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर को अग्रिम तैयारियों के लिए निर्देशित किया है। कोरबा में स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा इसी कड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानने के लिए मॉक ड्रिल किया गया।

वर्ष 2019 से 2021 के दौरान कोविड19 की विकराल स्थिति ने चौतरफा भयानक तस्वीर पेश की। कोरोना की बीमारी के कारण देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई । जबकि बहुत सारे लोगों को लंबे समय तक इस बीमारी के खतरों से जूझना पड़ा। भारत सरकार ने अपने अनुसंधानकर्ताओं से वैक्सीन की खोज की और इसके माध्यम से देश में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया। भारत में निशुल्क रूप से यह सुविधा लोगों को उपलब्ध कराए गए और बीमारी को नियंत्रित किया गया। लंबा अरसा गुजरने के बाद एक बार फिर से कोरोना की चौथी लहर के कुछ मामले प्रकाश में आ रहे हैं इसके कारण डर का माहौल बना हुआ है। इसे लेकर सरकार हरकत में आ गई है। अधिकारियों के निर्देश पर कोरबा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉक ड्रिल करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हम इस बात का परीक्षण कर रहे हैं कि ऑक्सीजन प्लांट से लेकर ऑक्सीजन मास्क उपकरण और मेडिसिन की क्या स्थिति है। तकनीकी उपकरण किस हालत में है इसे भी गंभीरता से लिया गया है।

वैक्सीन की सप्लाई फिलहाल बंद,मास्क ही सुरक्षा कवच

मौजूदा सीजन में कोरबा जिले की एक महिला की मौत पिछले महीने हुई है जो कोविड-19 पॉजिटिव थी। वर्तमान में कुछ मरीजों के मामले में स्वास्थ विभाग के पास जानकारी मिली है और उचित स्तर पर उनका उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए लोग संभावित खतरे को टाल सकते हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें इस खास खबर में 

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -