रजगामार से आने वाली सिटी बसों को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर से चलाने की मांग की पार्षद अब्दुल रहमान ने
नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि पूर्व की भांति राजगामार से चलने वाली सिटी बस को पंडित रवि शंकर नगर से होकर चलाया जाए जिससे कि महाराणा प्रताप नगर,शिवाजी नगर,एवं पंडित रविशंकर शुक्ला नगर,सहित कृष्णानगर और एसईसीएल के लोगों को सिटी बस की सुविधा का लाभ मिल सके,अभी वर्तमान में राजगामार की ओर जाने वाली बस मुख्य मार्ग से जा रही है जिससे इन कॉलोनी के निवासियों को सिटी बस की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस संबंध में पहल की गई है,
वार्ड पार्षद द्वारा कल दिया जाएगा एक दिवसीय धरना : वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान ने नगर निगम के महापौर के ऊपर अपने वार्ड में भेदभाव का आरोप लगाते हुए काम ना करने की शिकायत जिला कलेक्टर से की है,उन्होंने इस संबंध में बताया कि वार्ड की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी मरम्मत के लिए अनेकों बार पत्राचार किया गया है परंतु नगर निगम के महापौर एवं निगम के अधिकारियों द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में किसी प्रकार का कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसे देखते हुए कल वार्ड में स्थित बस स्टॉप के समीप सुबह 9:00 बजे से वार्ड पार्षद एवं वार्ड के लोगों द्वारा धरना दिया जाएगा,