कोरबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत
Namaste Korba :- – कोरबा विधानसभा से बीजेपी के लखन देवांगन निकटतम प्रतिद्वंदी जयसिंह अग्रवाल से 25752 वोटों से जीते..
हाई प्रोफाइल सीट कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल ने कमाल कर दिया है। लखन ने अपने प्रतिद्वंदी को रिकार्ड वोटो से हारते हुए शहर की सीट पर कमल खिला दिया है।