मतगणना से पूर्व निर्वाचन कार्य मे संलग्न कर्मचारी प्रवेश करते हुए, कुछ देर में रुझान आना होंगे शुरू
NAMASTE KORBA । विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु कोरबा जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
0 परिणाम की जानकारी वेबसाइट पर होगी उपलब्ध –
मतगणना दिवस को प्रत्येक विधानसभा के राउंडवार परिणाम की जानकारी प्रातः 8 बजे से htts: results.eci.gov.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों/गणना एजेंटो तथा रिटर्निग/सहायक रिटर्निग आफिसर तथा गणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारा बनाया गया है। सभी अभ्यर्थियों, गणना एजेंटों एवं उनके निर्वाचक एजेंटो को पहचान पत्र संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये हैं। सभी को अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल आई०टी० कॉलेज, झगरहा में संबंधित विधानसभा के मतगणना हॉल में प्रातः 7 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 शिकायत हेतु नंबर जारी –
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस में निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत हेतु नंबर जारी किया गया है। आम नागरिक दूरभाष क्रमांक 07759-221096 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।