पूजा पंडालों में किशोरियों ने दिया बालिका सुरक्षा का संदेश,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला बाल विकास का आयोजन
नमस्ते कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा शहरी परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी बजरंग साण्डे के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किशोरी बालिकाओं की रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन दिनों मां दुर्गा की आराधना हो रही है और शक्ति की उपासना में बालिकाओं की भी भागीदारी तय करते हुए पूजा पंडालों में कार्यकर्ताओं के साथ किशोरी बालिकाओं ने बेटी बचाओ अभियान से जुड़ी रंगोली बनाई। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी गई।