Friday, February 7, 2025

‘ऐ जिन्दगी तुझसे शिकायत बहुत है, धीरे- धीरे से चल मुझे काम बहुत है’वृद्ध जनों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है बालकृष्ण मिर्जापुरी का जीवन

Must Read

‘ऐ जिन्दगी तुझसे शिकायत बहुत है, धीरे- धीरे से चल मुझे काम बहुत हैवृद्ध जनों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है बालकृष्ण मिर्जापुरी का जीवन

NAMASTE KORBA : वृद्धाश्रम में परिवार से अलग रहने वाले बुजुर्ग तिरस्कृत और अकेलापन महसूस करते हुए अवसाद से घिर जाते हैं. ऐसे वृद्ध जनों के लिए बालकृष्ण मिर्जापुरी का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो अपने में मस्त रहने और कविताएं सुनाने के लिए पहचानते जाते हैं. आइए जानें कौन हैं बालकृष्ण और बुजुर्गों के लिए क्या है उनका संदेश.

‘ऐ जिन्दगी तुझसे शिकायत बहुत है, धीरे- धीरे से चल मुझे काम बहुत है’ कुछ ऐसी ही कहानी हो गई है, उत्तर प्रदेश के एक पूर्व शिक्षक की, जिनकी बाकी जिंदगी पावर सिटी कोरबा के प्रशांति वृद्धाश्रम में गुजर रही है. संतान होने के बावजूद पूर्व शिक्षक इस तरह अलग थलग रह रहे हैं. उनका दर्द कविताओं में उभर रहा है. वे चाहते हैं कि स्थायी याद के रूप में प्रशासन चित्रों के साथ उनकी कविताओं का प्रकाशन कराएं.

आप इसे शौक कह सकते हैं या किसी की पीड़ा. लंबे समय से मिले दर्द, टीस और कसक का पूरा मिश्रण है, बालकृष्ण की कविताओं में. वे पिछले कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आईटीआई में शिक्षक रहे और कुछ कारणों से बीच में नौकरी छोड़ दी. बच्चों के व्यवहार ने उन्हें परेशान किया, इससे मन आहत हुआ.

कुछ वर्षों पहले उनका  सक्ति और फिर कोरबा आना हुआ. कबीर आश्रम में कुछ समय बिताने के बाद उनकी जिंदगी अब

वृद्धाश्रम में बीत रही है. शिक्षक होने के नाते बालकृष्ण का पढ़ना लिखना स्वाभाविक था. कालांतर में मिली चोट ने कविता लिखने को प्रेरित किया ताकि मन हल्का हो.

अब तक वे 150 से ज्यादा रचना कर चुके है. इनके प्रकाशन के लिए बालकृष्ण कलेक्टर से लेकर कई अफसरों के चक्कर लगा चुके है।.वे चाहते हैजिस संदर्भ में कविता लिखी गई है, उन्हें चित्रों के साथ प्रकाशित किया जाए.

जीवन के 70 वसंत देख चुके बालकृष्ण कसेरा दार्शनिक अंदाज में रहते हैं, कि जीवन नश्वर है इसलिए उन्होंने देहदान के साथ-साथ अंगदान करने की घोषणा की है ताकि किसी का कल्याण हो सके. प्रशांति वृद्ध आश्रम में बालकृष्ण जैसे अनेक लोग काफी समय से रह रहे हैं,

लेकिन रचनात्मक प्रतिभा चुनिंदा लोगों में होती है. आशा की जानी चाहिए कि अपने द्वारा रचित कविताओं को भविष्य के लिए प्रकाशित करने की जो इच्छा बालकृष्ण के द्वारा की गई है उसकी पूर्ति प्रशासन जरूर कराएगा.

Read more : आम लोगों के फुटपाथ पर खास लोगों का कब्जा,फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए बन रही है परेशानी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद 

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में...

More Articles Like This

- Advertisement -