होलिकादहन : मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
नमस्ते कोरबा :-पंडित रविशंकर शुक्ला नगर स्थित श्री कपिलेश्वर मंदिर के प्रांगण में होलीका स्थल पर सजी-धजी मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने होलिका दहन से पूर्व ठंडी होलिका पूजन करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए रोली, अक्षत, चावल, अबीर, रंग, गुलाल, फल- फूल और घरों में बनाए गए पकवानों से विधि-विधान से पूजन किया। महिलाओं ने होलिका स्थल की परिक्रमा लगाते हुए मंगल गीतों का गायन कर होली की खुशियां मनाईं।
Read more:- होली के बाजार में चढ़ा महंगाई का रंग, रंग-गुलाल पिचकारी सहित सभी वस्तुओं के के दाम में इजाफा