होली के बाजार में चढ़ा महंगाई का रंग, रंग-गुलाल पिचकारी सहित सभी वस्तुओं के के दाम में इजाफा
नमस्ते कोरबा। होली त्यौहार के लिए रंगों की दुकान सजकर तैयार है । रंग-गुलाल पर इस बार महंगाई की मार पड़ी है। व्यापारियों ने बताया कि पिछले साले की अपेक्षा रंग-गुलाल में लगभग 15 से 20 फीसदी तक दाम में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन रंगोत्सव के उत्साह के बीच लोगों में महंगाई का असर नहीं दिख रहा है। लोगो में रंग-गुलाल, पिचकारी, नकली बाल सहित अन्य होली के समानों की मांग पहले की अपेक्षा बढ़ी है।
इससे कारोबारियों को भी इस बार बाजार से अच्छे कारोबार की उम्मीद है। होली पर्व नजदीक है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्र में नगाड़े की थाप सुनाई देने लगी है। शहरी क्षेत्र में रंग-गुलाल, पिचकारी के बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। नए-नए मुखौटे, बाजा और कार्टून वाली पिचकारी बच्चों को खूब पसंद आ रही है
बाजार में इस बार युवा वर्ग के लिए प्रेशर गन, बेलन, हथोड़ी, एके-47, मोटू-पतलू सहित कई नए-नए पिकचारियों से दुकान सजी हुई है। इसके अलाव गुब्बारे, मलिंगा, मुर्गा डिजाइनर बाल, मुखौटे सहित कई आकर्षक सामानों से बाजार सजी हुई है। यह लेागों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
व्यापारी ने बताया कि इस बार केमिकल वाली रंग-गुलाल की मांग नहीं है। हर्बल, फ्रुट और सिल्क के रंग और गुलाल की मांग अधिक है। इधर होली के नजदीक आने के साथ ही बाजार में नगाड़े की दुकानें भी सजने लगी है। बाजार में नगाड़े की मांग बढ़ रही है। उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के गली-मोहल्ले में नगाड़े की थाप पर फाग गीत सुनाई देने लगी है। शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने स्मृति उद्यान के सामने टेंट और पंडाल के साथ दुकानें बनाई गई है।