Wednesday, June 25, 2025

13 दिनों तक चले महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का राजस्व मंत्री ने किया समापन

Must Read

13 दिनों तक चले महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का राजस्व मंत्री ने किया समापन

नमस्ते कोरबा :- तेरह दिनों तक लगातार चले महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गुरूवार को हो गया। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भव्य स्वरूप में टूर्नामेंट का समापन हुआ, महापौर कप के फायनल में वार्ड क्र. 31 की टीम ने फतेह हासिल करते हुए महापौर कप की विजेता टीम बनी। इसके पूर्व वार्ड क्र. 31 एवं एल्डरमेन गीता गभेल की टीमों के बीच खेले गए फायनल मैच का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कराया। इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित निगम के जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित थे।

नगर निगम कोरबा के गठन के पश्चात कोरबा में पहली बार आयोजित किए गए महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गुरूवार रात्रि को हो गया। 14 जनवरी 2023 को राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में किया गया था, टूर्नामेंट कूल 13 दिनों तक चला, इस दौरान निगम के सभी 67 वार्डो की टीमें, एल्डरमेन की 12 टीमें तथा कमिश्नर इलेवन सहित कुल 80 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया, इन मुकाबलों में 08-08 ओव्हर के खेल खेले गए, जबकि फायनल मैच 12-12 ओव्हर का खेला गया। फायनल में वार्ड क्र. 31 व एल्डरमेन गीता गभेल की टीमें पहुंची, जिनका रोमांचक मुकाबला हुआ तथा अंत में वार्ड क्र. 31 की टीम ने फायनल मैच में जीत दर्ज कराते हुए महापौर कप की विजेता टीम बनी।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने महापौर कप की विजेता वार्ड क्र. 31 की टीम को 01 लाख रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता एल्डरमेन गीता गभेल की टीम को 51001 रूपये नकद व ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मैच आफ सीरिज निकेत राय खरमोरा को 11001 रूपये नकद व 01 हीरो डिलेक्स मोटर सायकल के पुरस्कार से नवाजा गया, फायनल मैच के मैन आफ द मैच रहे खरमोरा के अंकित सिंह को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होने 43 गेंदों में 113 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता है। वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा विकेट के हैट्रिक व चौके-छक्के हैट्रिक करने वाले खिलाड़ियों को 01-01 हजार रूपये के प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। इसी प्रकार बेस्ट बॉलर के लिए गेवरा के कमल साहू को 5100 रूपये, बेस्ट बैट्समैन बालको के आशीष सोनी को 5100 रूपये तथा बेस्ट फील्डर को सी.एस.ई.बी. के दिनेश चन्द्रा को 5100 रूपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, प्रत्येक वार्ड पार्षद व एल्डरमेन को मोमेन्टों प्रदान किए गए।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को निकाला...

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -