भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष बने आदित्य बेहेरा
गरियाबंद :- भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के निर्देश पर आज ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जहां सर्व सहमति से वरिष्ठ पत्रकार आदित्य बेहेरा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा सखाराम यादव और टीकम निषाद को उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही देशबंधु नेताम को ब्लॉक महासचिव वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल अवस्थी को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
अध्यक्ष बनने के बाद आदित्य बेहेरा ने कहा कि अब प्रदेश संगठन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार के हितों को ध्यान में रखकर आवाज़ उठाकर लड़ाई लड़ी जायेगी। भूपेश सरकार ने पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात दी है।
पत्रकार लोक तंत्र का चौथा स्तंभ होता है और पत्रकारो के समस्या को लेकर किसी भी तरीके से स्थानीय जनप्रतिनिधि या शासन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं कि जाती इसके लिए हम सब पत्रकार एक जुट होकर अपना कार्य करें। इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित अवस्थी, जिला महासचिव टेकलाल प्रधान, जिला समन्वयक विपिन सोनवानी, प्रदेश सदस्य कन्हैया तिवारी, प्रतीक बेहेरा, सतीश दौरा, निरंजन नेताम, लीलेश डोंगरे, योगेंद्र यादव उपस्थित रहे।