Friday, January 30, 2026

कोरबा में पहली बार FibroScan जैसी उन्नत जांच नि:शुल्क,MJM हॉस्पिटल की पहल से अब विशेषज्ञ डॉक्टर शहर में ही उपलब्ध

Must Read

कोरबा में पहली बार FibroScan जैसी उन्नत जांच नि:शुल्क,MJM हॉस्पिटल की पहल से अब विशेषज्ञ डॉक्टर शहर में ही उपलब्ध

नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर उस सुविधा की प्रतीक्षा में था, जिसे बड़े शहर वर्षों से सहज रूप से उपलब्ध कराते आए हैं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित और लगातार विज़िट। अब यह इंतजार समाप्त हो चुका है। टीपी नगर स्थित मीना जैन मेमोरियल (MJM) हॉस्पिटल ने इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सुपरस्पेशलिटी डॉक्टरों की निरंतर मासिक विज़िट की शुरुआत की है। यह पहल न केवल चिकित्सा सेवाओं के विस्तार का संकेत है बल्कि कोरबा की स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसे और स्थायित्व की एक सुदृढ़ नींव रखने जैसी है।

2 दिसंबर को कोरबा के मरीजों के लिए राहत की वह क्षण है जब गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. चारु शर्मा शहर में होंगी और पहली बार FibroScan जैसी उन्नत लिवर जांच सुविधा यहां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम खास इसलिए भी है क्योंकि लिवर रोगों की समय पर पहचान और नशा मुक्ति जागरूकता दोनों को जोड़कर इसे एक सामाजिक पहल का रूप दिया गया है।

यह बात किसी से छुपी नहीं कि कोरबा जैसे औद्योगिक शहर में स्वास्थ्य समस्याएँ अनेक रूपों में सामने आती हैं, जॉइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर, किडनी, न्यूरो, हार्ट और दर्द प्रबंधन जैसी जरूरतें अक्सर यहाँ के मरीजों को रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों का रुख करने पर मजबूर करती थीं। लेकिन दिसंबर में जिस पैमाने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की विज़िट तय की गई है, वह इस धारणा को तोड़ने वाला कदम है।

दिसंबर माह के सुपरस्पेशलिटी विज़िट शेड्यूल

2 दिसंबर – डॉ. प्रतीक धाबलिया, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन

2 दिसंबर – डॉ. चारु शर्मा, गैस्ट्रो एवं पेट रोग विशेषज्ञ

7 दिसंबर – डॉ. नितिल जैन, पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ

12 दिसंबर – डॉ. अमिने पडगांवकर, कैंसर विशेषज्ञ

13 दिसंबर – डॉ. राहुल जैन, यूरो सर्जन

14 दिसंबर – डॉ. महेश सावल, कार्डियोलॉजिस्ट

14 दिसंबर – डॉ. समर्थ शर्मा, गैस्ट्रोलॉजिस्ट

18 दिसंबर – डॉ. नरेश देवांगन, न्यूरो सर्जन

19 दिसंबर – डॉ. विनय कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ

21 दिसंबर – डॉ. नितिल जैन, पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ

सुपरस्पेशलिटी सुविधाओं के साथ MJM हॉस्पिटल का 24×7 इमरजेंसी ऑपरेशन और डिलीवरी सेवाओं पर फोकस करना भी उल्लेखनीय है। यह ऐसे समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है जब शहर तेजी से विस्तार कर रहा है और स्वास्थ्य ढांचे को समान गति से मजबूत करने की आवश्यकता महसूस होती है।

निश्चित तौर पर यह पहल कोरबा की स्वास्थ्य यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। अब यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाया जाए और स्वास्थ्य को एक प्राथमिकता बनाकर शहर को और अधिक सक्षम, सुरक्षित और स्वस्थ बनाया जाए।

Read more :- हाईवे पर युवक से मारपीट और लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी हिरासत में

कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को नई दिल्ली में मिला इंडिया प्राइड अवॉर्ड

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश

यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों...

More Articles Like This

- Advertisement -