*हसदेव एजुकेशन कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन : पद्मावती मिस और वीरेन्द्र मिस्टर फेयरवेल बने*
नमस्ते कोरबा : हसदेव एजुकेशन महाविद्यालय, आमापाली (तिलकेजा) कोरबा में बी०एड० अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह बढ़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्या सुजाता बनकर द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पण कर किया है।
बी०एड० प्रशिक्षुओ द्वारा सरस्वती वंदना गायन किया गया। फिर स्वागत कार्यक्रम में मंचस्थ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या समस्त प्राध्यापकगण एवं स्टॉफ का पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात उदबोधन कार्यक्रम में प्राचार्या द्वारा बी०एड० प्रथम और अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को भविष्य के प्रति सचेत रहने को कहा गया और अपने लक्ष्य के प्रति अडिग अटल रखना है उसको बताया गया और उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी गई।
उदबोधन कि अगली कड़ी में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक उत्तम कुमार गड़ेवाल द्वारा शिक्षक के महत्ता से अवगत कराते हुए उसके अर्थ को विस्तार से समझाया गया। भावी शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित बीएड अंतिम वर्ष का विदाई समारोह एवं नवीन प्रवेशित बीएड प्रथम वर्ष 18 प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह आयोजन संगीत धुन के साथ रैंप वॉक, स्वयं परिचय का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मिस फेयरवेल पद्मावती गोड़ और मिस्टर फेयरवेल वीरेंद्र राठिया को चुना गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में संस्था प्राचार्या बनकर जी, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक उत्तम कुमार गड़ेवाल, सहायक प्राध्यापिका मंजुलता शर्मा, सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार शुक्ला,सहायक प्राध्यापिका अर्चना श्रीवास, सहायक प्राध्यापिका नेहा सिंह, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका शुक्ला, सहायक प्राध्यापिका अचला शुक्ला, सहायक प्राध्यापक रामानुज निषाद, कॉलेज स्टॉफ,बीएड प्रथम और अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंच संचालन बी०एड० प्रथम वर्ष से हर्षा सोनी और उमेश साहू ने किया।