Friday, February 7, 2025

वनरक्षक की अनूठी पहल जल जंगल की सुरक्षा के लिए अकेले निकल पड़े हैं,लोगों से कर रहे हैं पौधारोपण करने की अपील ताकि आने वाले भविष्य को बचाया जा सके

Must Read

वनरक्षक की अनूठी पहल जल जंगल की सुरक्षा के लिए अकेले निकल पड़े हैं,लोगों से कर रहे हैं पौधारोपण करने की अपील ताकि आने वाले भविष्य को बचाया जा सके

नमस्ते कोरबा  :- यह सच है कि कल के लिए आज ही हमें जल जंगल की सुरक्षा का बीड़ा न उठाया तो आने वाली पीढ़ी के लिए सांस लेने की भी प्राणवायु नहीं बचेगी. इस उद्देश्य को लेकर एक अकेला वनकर्मी निकल पड़ा. विभाग के अनुमति लेकर वह इलेक्ट्रिक ऑटो में सवार हो गया और शहर के साथ उप नगरीय क्षेत्रों में पूरे दिन घूम घूम कर मुनादी की.

वन रक्षक ने लोगों को अपने बच्चों के वास्ते कल के लिए सांस लेने शुद्ध हवा सहेजने व अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की. यह अनूठी पहल नारंगी वन क्षेत्र पदस्थ वन रक्षक सत्यव्रत जांगड़े ने की. उन्होंने बाकायदा पत्र लिखकर सर्वप्रथम विभाग से विधिवत अनुमति भी प्राप्त की थी. सुबह अपनी वर्दी में निकले जांगड़े ने प्रदूषण रहित वाहन की थीम अपनाते हुए एक इलेक्ट्रानिक ऑटो बुक कराया और उसमे सवार हो गया.

ऑटो में बैनर पोस्टर भी लगे हुए थे, जिसमें प्रकृति संरक्षण का संदेश लिखा हुआ था. हाथों में माइक लिए लगातार घूमते रहे. वे लोगों से यही गुजारिश कर रहे थे कि प्रकृति की सुरक्षा का जिम्मा हम स्वयं उठाएंगे तो एक एक कर कारवां बढ़ता जाएगा. उन्होंने बताया की एक दूसरे को कौन पहले शुरू करे, यह सोचकर ताकते रहे, तो शून्य में ही रह जाएंगे. बस यहीं सोचकर मैं अकेले ही निकल पड़ा.

कोई भी जुड़ा तो प्रयास सफल मेरे बाद और मेरे साथ कोई एक भी जुड़ जाएगा तो मुझे लगेगा कि मेरा यह प्रयास सफल हुआ है. हमें आज से ही इसकी शुरुआत करनी होगी. तभी कल के लिए हमारे बच्चे स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे. शुद्ध पानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे. यह तभी संभव है, जब हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद 

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में...

More Articles Like This

- Advertisement -