पार्षदों ने खोला मोर्चा, हितानंद अग्रवाल और बद्री के ख़िलाफ़ एफआईआर की माँग
नमस्ते कोरबा :- भाजपा में व्याप्त अंतर्कलह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और जो ऑडियो पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल का वायरल हुआ है उसके बाद तो राजनीतिक उबाल आ गया है।
(इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नमस्ते कोरबा समाचार नहीं करता)
मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के विरुद्ध बयान देने के लिए कुछ पार्षदों को पैसे देकर तैयार करने का जो ऑडियो सामने आया है उसके बाद देर रात भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर पहुंचकर हितानंद और बद्री अग्रवाल के द्वारा भाजपा नेताओं के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग जोर-शोर से रखी है।