कोरबा में रेलवे की मनमानी का कांग्रेसियों ने जताया विरोध
नमस्ते कोरबा :- रेलवे प्रशासन के द्वारा कोरबा की उपेक्षा लगातार जारी है जहां सवारी गाड़ियों को बंद कर केवल कोयला लदान को महत्व दिया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर रेलवे ने कोरबा के पुराने पवन टॉकीज रेल फाटक के दोनो ओर रेलवे विभाग ने अचानक सड़क में गड्ढा खोदकर गॉटर का खंभा गाड़ दिया गया है जिससे सड़क की चौड़ाई छोटी हो गई है।
सड़क की चौड़ाई छोटे होने से रेलवे फाटक के दोनो ओर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। साथ खोदे गए गड्ढे के पास अभी भी मिट्टी और गिट्टी के ढेर लगे हुवे है जिससे आने – जाने वालों और व्यापारियों का मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।
व्यापारियों ने अपनी समस्या कोरबा नपानि के महापौर को बताया जिसके बाद महापौर, सभापति, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी मौका स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्या सुनी। व्यापारियों की समस्या से अवगत होने के बाद महापौर और अन्य कांग्रेसियों ने रेलवे फाटक के पास केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुवे रेलवे के इस हरकत का विरोध किया।
महापौर और सभापति ने मीडिया को बताया की बिना किसी जानकारी और अनुमति के रेलवे ने रातों रात चोरों की तरह खुदाई करवा दी और गॉटर खड़ी कर दिया। जिसकी सूचना निगम के अधिकारियों को दी गई है और नियमानुसार जो भी कार्यवाही होगी वह रेलवे विभाग के खिलाफ की जाएगी,वहीं दूसरी और कांग्रेस पदअधिकारियों के विरोध की सूचना पर रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है,