बुधवारी एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर 2 लाख रूपये की ठगी,आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने
नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी स्थित एटीएम में पहुंचे दो युवकों ने बुधवारी एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर 2 लाख रूपये की ठगी की। फिर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई । सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की शुरु की और और उन्हें पकड़ लिया गया।