हाथियों के समूह ने बेबी एलीफेंट को रखा ‘Z’ प्लस सुरक्षा घेरे में
(अरविंद पांडेय)
नमस्ते कोरबा :- जिले में हाथियों के उत्पात के बीच उनके कुनबे की कुछ दिलचस्प तस्वीर किसी ने कमरे में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। कोरबा जिले के ग्राम केंदई के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने ऐसे घेर कर रखा था मानो उन्हें ‘Z’ प्लस सिक्योरिटी दी गई हो। ये मनमोहक नजारा देखकर पता चलता है इंसानों की तरह ही हाथी भी अपने परिवार के प्रति संवेदनशील होते हैं।
कटघोरा वनमंडल का मामला
ये खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र का बताया जा रहा हैं। इस इलाके में 40 से अधिक हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। जो हर रोज किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हाथियों का ये दल रिहायशी इलाके के करीब भी आता-जाता रहता है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहता है। हाथियों का ये समूह अपने बच्चों को जिस तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहा है, इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दहशत में रहते हैं ग्रामीण
दरअसल, इन दिनों फसलों कटाई की जा रही है। गांव के सभी छोटे-बड़े किसान इस काम में लगे हुए हैं। किसान सुबह से ही खेतों में चले जाते हैं और फिर देर शाम ही घर वापस आते हैं। इसी दौरान जब किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी उनको केंदई वन परिक्षेत्र में हाथियों की चिंघाड़ सुनाई दी। इससे किसान दहशत में आ गए, पास जाकर जब ग्रामीणों ने देखा तो पता चला कि खेत के पास 7 हाथियों दल खड़ा हुआ है। जिसमें दो बेबी एलीफेंट भी थे। अपने बच्चो की सुरक्षा के मद्देनजर बड़े हाथी उन्हें घेर कर खड़े थे।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में 40 से अधिक हाथियों का दल अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहा है। जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा लोगो को सतर्क रहने हिदायत दी गई है। साथ ही वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी भी कर रहा हैं।