हाथियों का तालाब के भीतर अद्भुत जलक्रीड़ा,यह अनोखा दृश्य वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद,आप कभी देखे वीडियो
नमस्ते कोरबा :- रायगढ़ जिले में जंगलों में विचरण करने वाले हाथियों के दल का नहाने का वीडियो सामने आया है। हाथियों के इस दल में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर निगरानी बनाये हुए है।
वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा परिक्षेत्र के अमलीडीही के जंगल का है। वीडियो में हाथियों की अद्भुत जलक्रीड़ा कैद हुई है। अफसरों के मुताबिक, जंगल में बनाए बांध में 29 हाथियों का एक दल एक साथ नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये अनोखा दृश्य वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुई है। वीउियो में हाथियों का यह झुंड पानी पर खेलते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि, जंगल में बने इस बांध में हाथी अक्सर पानी पीने आते हैं। वन विभाग ने इस खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया है।
Read more :- बालको के फुटका बक्साईट खदान से और आगे है राम कचहरी,ऐसी मान्यता है कि श्री राम ने कचहरी लगाई थी, देखें वीडियो
दिवाली की रौनक से सराबोर कोरबा,बाजारों में जबरदस्त भीड़,मूर्तियों व फूलों की जमकर खरीदारी