
नमस्ते कोरबा :-: सारा लहू बदन का जमी को पिला दिया
हम पर वतन का कर्ज था हमने चुका दिया।
भारत में संचार क्रांति व पंचायती राज के जनक,युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत जीवन भर महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर ब्लांक कांग्रेस कमेटी बालकों के द्वारा मिनीमाता चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर ब्लांक अध्यक्ष श्री दुश्यंत शर्मा जी, MIC मेम्बर कृपाराम साहु जी,संयुक्त महामंत्री पंचराम आदित्य जी, प्रभात डडसेना जी, जिला सचिव नूर आबदीन जी,ब्लांक उपाध्यक्ष मुन्ना खान जी,ब्लांक महामंत्री मनोज सिंह जी,ब्लांक कार्यकारिणी सदस्य गिरधारी बरेठ जी,थवाईत अंकल जी,एंव क्षेत्र वासी उपस्थित थे।








