नगर पालिका निगम कोरबा के EE और AE को कारण बताओ नोटिस,7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया
नमस्ते कोरबा : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कार्यों के प्रति अरुचि और लापरवाही उजागर होने पर नगर पालिक निगम, कोरबा के EE एम.के. वर्मा और AE राहुल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशाषनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
सूत्र बताते हैं कि 14वें वित्त, 15 वें वित्त आयोग, अधोसंरचना मद के कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक अभियंता राहुल मिश्रा की सस्पेन्ड करने तक की चेतावनी दी जाती रही।
संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा एम.के. वर्मा, अधीक्षण अभियंता, नगर पालिक निगम, कोरबा को जारी कारण बताओ सूचना में कहा गया है कि दिनांक 06.11.2024 को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों के कार्यों के समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि नगर निगम कोरबा में 15वें वित्त आयोग, अधोसंरचना मद के कार्य में भौतिक/ वित्तीय प्रगति अपेक्षा से कम है। संचालनालय से भुगतान हेतु राशि जारी होने के बाद भी भुगतान लंबित है।
उक्त कृत्य आपका कार्य के प्रति अरूचि तथा लापरवाही को दर्शाता है। उपरोक्त संबंध में आपको प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सेवा के निबंधन एवं शर्ते) नियम 2018 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत् आपके विरूद्ध क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में आप अपना उत्तर पत्र प्राप्ति के 07 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से भेजें। समयावधि में आपका उत्तर प्राप्त न होने पर यह समझा जाएगा कि आपको अपने बचाव पक्ष में कुछ नहीं कहना है, नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।इसी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित राहुल मिश्रा का ध्यान सवालों के जवाब में न होने पर उन्हें बार-बार सस्पेंशन की चेतावनी दी जाती रही।
Read more :-बालकों में छठ घाट से महिलाओं के गले से सोने की चैन की लूट
उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन
सीएम का कटघोरा आगमन आज ,पुलिस ने जारी किया यातायात हेतु रूट डायवर्जन चार्ट