सचिन पायलट के साथ जयसिंह ने किया चुनाव प्रचार
नमस्ते कोरबा । प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारको में शामिल किये गये पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सहप्रभारी जरीता लैतफलांग एवं सत्यनारायण शर्मा के साथ रायपुर दक्षिण के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी बनाये गये आकाश शर्मा के लिये चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण के विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जिताने की अपील भी की। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को झारखंड प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये प्रभारी बना कर स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशियों पक्ष में चुनाव प्रचार करने की भी जिम्मेदारी दी गई थी।
श्री अग्रवाल ने झारखंड पहुंच कर वहां के विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कई जनसभाओं को सम्बोधित भी किया। रायपुर दक्षिण के चुनाव प्रचार के दौरान श्री पायलट ने श्री अग्रवाल से झारखण्ड चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चाएं भी की। श्री अग्रवाल ने उन्हें झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के स्थिति के संबंध में अवगत भी कराया।
Read more :-नगर पालिका निगम कोरबा के EE और AE को कारण बताओ नोटिस,7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया