नमस्ते कोरबा ::आज दिनांक-11/3/2021 पार्षद-लोकेश चौहान(लुक्की) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बाल्को के विभिन्न जगहों- पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए बालको में निवासरत लोगों की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की पूजा अर्चना के लिए पार्षद लोकेश चौहान लेबाल्को कूलिंग टावर के पास सिक्युरिटी बैरक,प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाल्को सेक्ट6,रोकबहारी रोड आजादनगर, पर पूजा -अर्चना करने एव्म रुद्राभिषेक में शामिल होने का मौका मिला एव्म भगवान भोलेनाथ का सेवकों के सेवा करने का अवसर मिला,,