8 मार्चअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड 39 में हुआ,खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ अयोजन एव्म स्वछताकर्मी,मितानिन , आंगनबाड़ी,कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
नमस्ते कोरबा::8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड 39 के राम मंदिर के समीप महिलाओं के सभी वर्ग हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एव्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,,महिला समूह,महिला समाज सेविका,स्वछता महिला मित्र, सम्मान कार्यक्रम रखा गया था पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च अंतररष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर हमारे वार्ड में बाल्को के महिलाओं सभी वर्गों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमे महिलाओं हेतु-(1) रस्सी दौड़-(1) प्रथम- सावित्री,द्वितीय-पावनी,तृतीय-रामेस्वरी(2)कुर्सी दौड़-प्रथम-निशा यादव,द्वितीय-उर्मिला यादव,तृतीय-पावनी ,(3)100 मीटर दौड़-प्रथम-गायत्रि चंद्रा द्वितीय-रामेस्वरी ,तृतीय-मिट्टी गोस्वामी(4)चम्मच दौड़-प्रथम-सुनीता यादव,द्वितीय- सहाद्रि,तृतीय-सावित्री(5)कप दौड़-प्रथम-पूनम,द्वितीय-मीरा,तृतीय-ज्योति ,गीता,को अतिथीयों के द्वारा जिसमे – बाल्को के एसोसिएट मैनजर-श्रीमती प्रियंका तिवारी, पार्षद-लोकेश चौहान ,डॉ नंदनी जी ,जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा-श्रीमती मंदाकनी त्रिपाठी जी ,श्रीमती उसा गभेल जी द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया , जिसमे बाल्को के शहरी एव्म ग्रामीण क्षेत्रो के 145 महिलाओं ने भाग लिया था ,साथ ही साथ हमारे वार्ड एव्म बाल्को क्षेत्र के आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता,आत्म निर्भर बनने वाले समूह,समाज सेविका, स्वछता मित्र,को साल श्रीफल से सम्मान किया गया है पार्षद-लोकेश चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम,बाल्को में पहली बार आयोजित हुआ है महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में सर्विपरि है देश ,समाज और परिवार को जोड़ने में उनका स्थान महत्वपूर्ण होता हैआज महिलाये हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है चाहे इंजिनयर हो,डॉक्टर हो,या कॉरपेट क्षेत्र हो ,या प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी एव्म पुरषो के साथ कदम से कदम मिला रही है बाल्को के एसोसिएट मैनजर-श्रीमती प्रियंका तिवारी जी ने महिलाओं को उद्धबोधन दिया एव्म महिला दिवस की बधाई दी,आयोजक समिति के सदस्य महिला मोर्चा के श्रीमती अर्चना रेणुझा ने सभी महिलाओं के उत्साह हेतु गिफ्ट दिया एव्म कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन किया,,,एव्म इस विशेष कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आभार जताया ,,,इस कार्यक़म में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद-लोकेश चौहान श्री मति अर्चना रेणुझा,श्रीमति मंदाकनी त्रिपाठी,डॉ नंदनी,श्रीमती-उस गभेल,मीना भैसारे, शशि मानिकपुरी, महेष्वरी गोस्वामी,मालती वर्मा,बिंदु,उर्मिला,श्रीमती बेबी शर्मा, श्रीमती-गौरी,श्रीमती-हेमलता,श्रीमती-रेणु प्रसाद एव्म मो हुसैन ,संजय सिंह,