कोर्ट के आदेश की भी नही है परवाह,न्यू इंडिया इंश्योरेंस चक्कर लगवा रहा क्लेम देने के लिए,
Namaste Korba :- दरशु नामक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके परिवार को दुर्घटना बीमा का क्लेम देने से न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लगातार बचने की कोशिश कर रही है। 3 लाख से ज्यादा की राशि का भुगतान इस मामले में बीमा करवाने वाले पक्ष को करना है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता श्रवण केवट ने बताया कि माननीय न्यायालय का आदेश होने के बाद भी बीमा कंपनी क्लेम देने में आनाकानी कर रही है अगर बीमा कंपनी का रवैया ठीक नहीं होता है तो आगे उचित कदम उठाया जाएगा.
Read more:-बेमौसम बरसात,गिरे ओले और और शहर में पावर कट की समस्या मंगलवार की शाम कोरबा के लोगों के लिए आफतभरी







