कोरबा में होली के उल्लास में रंग और गुलाल से लोगों ने खूब मचाया धमाल
नमस्ते कोरबा :- इस बार होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही हर ओर होली का उल्लास देखते ही बनता था। जिधर देखो युवाओं की टोलियां जमकर धमाल मचाते हुए निकल रही थी। घर-घर में बच्चों और युवाओं के साथ सभी सदस्यों ने खूब रंग खेला। दोपहर तक रंगों से सराबोर होने का सिलसिला चलता रहा। डीजे की तेज धुनों पर गीतों के संग जमकर डांस का दौर भी चला।
एक-दूसरे के घर जाकर मित्रों और रिश्तेदारों ने रंग और गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। बच्चों ने जहां गुब्बारों और पिचकारियों से रंग बरसाया वही युवाओं ने हाथों पर पक्के रंग लगाकर एक दूसरे को जमकर रंगा। जगह-जगह डीजे की तेज धुनों पर होली के गीत बज रहे थे।
बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर ‘होली है’ चिल्लाते हुए, नृत्य करते हुए और एक-दूसरे पर पिचकारी से पानी डालते हुए नजर आए। बच्चे घरों की छतों से सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों पर पानी के गुब्बारे फेंकते दिखे।