Tuesday, July 1, 2025

*पीडब्ल्यूडी स्कूल में बालिका हुई बेहोश शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाना नहीं समझा मुनासिब*

Must Read

नमस्ते कोरबा :- मामला रामपुर आईटीआई स्थित पीडब्ल्यूडी शासकीय हाई स्कूल का है जहां कक्षा 9वी में पढ़ने वाली बालिका को पहले खून की उल्टी हुई और उसके बाद वह बेहोश हो गई साथ में पढ़ने वाले बच्चों ने जब इसकी जानकारी प्रभारी प्राचार्य को दी तो उन्होंने शासकीय एंबुलेंस एवं डायल 112 में संपर्क करना चाहा परंतु संपर्क नहीं हो सका,करीब आधे घंटे पश्चात बच्चे की स्थिति को बिगड़ते देख सहपाठी छात्रों ने किसी तरह बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है,

स्कूली छात्रों ने बताया कि बीमार हुई छात्रा को अचानक खून की उल्टियां होने लगी और वह बेहोश हो गई इसकी जानकारी जब हमने प्रभारी प्राचार्य को दी तो उन्होंने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और ना ही किसी शिक्षक ने सहयोग किया,हमने जैसे तैसे करके छात्रा को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है,

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी रामपुर स्कूल पिछले साल से प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित है, प्रभारी प्राचार्य से जब हमने इस मुद्दे पर बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि उनको स्कूल का कुछ जरूरी काम था जिस पर उनका ध्यान था, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा डायल 112 में फोन कर दिया था लेकिन अत्यधिक व्यस्तता के कारण एंबुलेंस या कोई भी सरकारी मदद उन्हें नहीं मिल सकी,जब तक वह अपने केबिन से बाहर आए तब तक बाकी विद्यार्थी बीमार छात्रा को लेकर अस्पताल के लिए निकल गए थे,

*स्कूल बना पिकनिक स्पॉट* हमारे द्वारा जब स्कूल परिसर का भ्रमण किया गया तो कई कक्षाएं खाली मिली जहां छात्र-छात्राएं तो उपस्थित थे,पढ़ाने वाला कोई शिक्षक नहीं था, वही स्कूल परिसर में छात्र छात्र स्वच्छंद रूप से भी घूमते पाए गए एवं कई विद्यार्थी छुट्टी होने से पूर्व ही घर जाते दिखे,

*प्रभारी प्राचार्य ने कहा साथी शिक्षक नहीं सुनते हैं उनकी बात* जब हमने स्कूल में खाली कक्षाओं के बारे में प्राचार्य से पूछा तब स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने अपने शिक्षकों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कही बातों को कोई भी शिक्षक मानने को तैयार नहीं रहता उन्होंने स्कूल परिसर में एक चपरासी की कमी का भी रोना रोया,ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी स्कूलों में किस स्तर की पढ़ाई हो रही होगी जहां के प्राचार्य की बातों को उसी स्कूल के शिक्षक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -