Wednesday, July 2, 2025

जिला चिकित्सालय (100 बेड) में 30 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Must Read

जिला चिकित्सालय (100 बेड) में 30 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

 

नमस्ते कोरबा  :- रक्त की हर एक बूंद तुम्हारी । पर हर जनजीवन को देना हैं संदेश, रक्तदान है महादान ! इससे मिलता है किसी को जीवनदान इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे दुर्गेश राठौर (योग प्रशिक्षक) ने बताया कि, 100 बेड मेडिकल कॉलेज कोरबा, जरूरतमंद में रक्त की कमी होने के कारण सिकलीन बच्चों और गर्भवती माताओं तथा अन्य जरूरतमंदों को समय पर ब्लड नही मिल पा रहा है जिसके लिए हमारी संस्था जय मां सर्वमंगला गौ सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कोरबा, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कोरबा,सनातन सेना (जिला इकाई कोरबा)पतंजलि युवा भारत कोरबा

नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फीडरेशन, किड्स स्कूल, छत्तीसगढ़ हेल्प वेल फेयर सोसायटी, स्वास्तिक मशनरी वर्क्स के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन कोरबा 100 बेड ब्लड बैंक में किया जा रहा हैं। आप सभी से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में इस ईश्वरीय कार्य में हमारा सहयोग करे ताकि जरूरमंद को निःशुल्क और समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।

100 बेड सरकारी ब्लड बैंक में रक्तदान करने का फायदा यह है कि जब भी आपको या आपके किसी अपने को ब्लड की जरुरत पड़ेगी तो आपको रक्त जांच में लगने वाला शुल्क जो पूरी तरह निःशुल्क रहता है।आइए जरूरतमंद के लिए अपना रक्तदान करे और किसी के चेहरे में मुस्कान लाएं।

रक्तदान महादान।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -