Wednesday, February 12, 2025

राजीव युवा मितान गाँव की योजना-प्रदीप शर्मा

Must Read

*राजीव युवा मितान गाँव की योजना-प्रदीप शर्मा*

नमस्ते कोरबा :-  कोरबा जिला राजीव युवा मितान की समीक्षा बैठक पंचवटी विश्राम गृह मे आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार प्रदीप शर्मा के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ,बैठक में प्रदीप शर्मा ने विधानसभावार चर्चा कर शासन के महत्वकांक्षी योजना को गाँव गाँव तक पहुंचने पर जोर दिया, और कहां की क्लब का संकल्प आदर्श ग्राम की रचना कर गाँव को स्वावलंबी बनाना है, इस अवसर पर कलेक्टर संजीव झा ने क्लब के कार्यो की प्रशंसा की, और कहा कि निश्चित ही कोरबा जिला मे राजीव युवा मितान मिल का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर जिला संयोजक श्याम नारायण सोनी ने जिले मे क्लब के कार्यो पर विस्तार से अपने विचार रखे, और आश्वास्थ किया कि राजीव युवा मितान अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से पूरा करेगी,इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, अभय तिवारी,युवा मितान प्रभारी सिबलिं मेराज खान, सुधांशु मिश्रा, खुशबु वैष्णव,ब्रह्मा, विकास सिंह, अमित भदौरिया, मान सिंह राठीया,धनेशवरी कंवर,पंकज सोनी, शहजाद आलम,नफीसा बनो, आशुतोष वर्मा,नरेंद्र तिवारी, रवि सोनी,नील गलियार,सुनील अग्रवाल, रमेश दास महंत,सत्यम दास महंत, मो.आबिद अख्तर, आदि अनेक क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -