
आज दिनांक-15/8/2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल्को के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधालय बालकों में ध्वजारोहण किया गया ,जिमसें SMDC के अध्यक्ष पंजराम आदित्य जी,,जिला मीडिया प्रभारीएंव SMDC सदस्य पीयूष पांडेय जी ने ,,कोरोना के समय घर घर जा कर ड्यूटी करने वाले ऐसे शिक्षक,स्वछता मित्र एव्म बच्चो को किया सम्मानित।अवसर पर प्रचार्य-एन तिवारी , राय सर ,स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
