नमस्ते कोरबा :- मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को कोरबा जिले में किस तरीके से पलीता लगाया जा रहा है,खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में यह हम आपको दिखाते हैं,
कहने के लिए तो गौठान के संचालन पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन अपने स्तर पर अनेक प्रयास कर रहा है परंतु धरातल पर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है,हमने कोरबा के ग्राम पंचायत चचिया के गौठान का दौरा किया जहां की स्थिति देखकर आप भी कहेंगे की सरकारी पैसों का बंदरबांट कैसे किया जाता है ऐसी योजनाओं को देखकर ही पता चलता है,दरअसल चचिया ग्राम पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा गौठान का निर्माण कराया गया है जहां पिछले 5 महीनों से गोवंश के साथ अन्य पशुओं को रखा जा रहा है परंतु यहां की स्थिति ऐसी है कि इनको गोवंश की देखरेख करने को कोई नहीं है,
ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पशुओं को पानी पिलाने के लिए पंप लगाया गया था जो चोरी हो गया और अभी वर्तमान में 50 की संख्या में यहां गाय और बैल है, जिनके देखरेख के लिए यहां कोई नहीं है जिस तरह यहां पशुओं को रखा जा रहा है उससे भविष्य में किसी अनहोनी की इस घटना से ग्रामीणों ने इनकार नहीं किया है,इतना ही नहीं गोवंश पानी पीने के पात्रों में सड़े गले पते और गंदगी नजर आ रही है, गौठान के चारों और बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया था जिसकी देखरेख ना होने की वजह से वह भी मर गए हैं, ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा गौठान की देखरेख के लिए फंड जारी किया जा रहा है, परंतु जो समिति ग्राम पंचायत चचिया के गौठान की देखरेख के लिए बनाई गई है,वह समिति इन पैसों का दुरुपयोग कर यहां के जानवरों को मरने के लिए छोड़ रही है,
पूरी खबर देखिए आज शाम हमारे यूट्यूब चैनल पर