Wednesday, June 25, 2025

वॉशिंग मशीन में बुरी तरह फसा कोबरा, ब्लेड से काटा गया मशीन, कई घंटो के मशक्कत के जितेन्द्र सारथी ने कराया आज़ाद

Must Read

नमस्ते कोरबा :- हर तरफ नवरात्री पर्व मनाया जा रहा हैं साथ ही गरबा नृत्य में हर कोई झूम रहा हैं कुछ पल के लिए कोरबा जिले में ज़मीन में रेंगने वाली मौत का डर मानो थोड़ा कम हुआ पर ऐसा नहीं हैं बीती रात खौफनाक मंजर कोरबा जिले के बालको क्षेत्र सेक्टर 5 में बीती रात्रि 1 बजे देखने को मिला जिसको देख और सुन कर किसी की भी होस उड़ा दे सेक्टर 5 में रहने वाले संतीश कुमार मानिकपुरी का पूरा परिवार उस समय सकते में आगया जब कुछ सामान घर के वॉशिंग मशीन के ऊपर रख ही रहे थे की ओर जोरदार फनकार की आवाज़ आई जिसको सुनते ही घर वालों के हाथ पैर फूल गए और ये समझते देर नहीं लगी की उसमे नाग साप घुसा हैं

जिसके बाद घर वालों ने आस पास के लोगों को मदद के लिए उठाया और जैसे तैसे मशीन को रोड पर बाहर निकाला और रात अधिक होने की वजह से डर से कुछ कर पाने में सक्षम नहीं थे फिर लोगों ने इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक सभी इंतजार करने लगा वहीं पर बालको थाना क्षेत्र में दो सिपाही रात्रि गस्त मे थे उनके द्वारा परेशान लोगों को देखने पर पुछा की इतनी रात आप सभी बाहर क्यू खड़े हैं तब लोगों ने बताया इस वॉचिंग मशीन में नाग साप घुसा हैं

जिसके बाद सिपाहियों को बताया गया की इसकी जानकारी सर्प मित्र को दे दिया गया हैं तब तक वो सिपाही भी वहीं खड़े रहें और इंतज़ार करने लगे आखिरकार रात के 1.30 बजे जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और एक एक कर वॉचिंग मशीन के हिस्से को बाहर निकाला और देखा की विशाल काय 5 फीट का नाग साप के सर से फस गया था और जोर जोर से आवाज़ निकालने लगा बड़ी सूझ बूझ से फिर कटर के मदद से उस जगह को काटा गया और काफ़ी मशक्कत और घंटो मेहनत के बाद आज़ाद कराया गया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सास ली साथ ही आधी रात को मदद के लिए पहुंचने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

*दुर्गा पंडालों में हो रहे गरबा में दो जगह से साप घुसने की घटना सामने आईं हैं पर किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई पर कुछ देर के लिए गरबा नृत्य को थोड़े देर के लिए रोका गया इसलिए सभी पंडालों के समिति को आस पास विशेष रूप से सुरक्षा को ध्यान देना जरूरी हैं और जरुरत पड़ने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया हैं।*

*जितेन्द्र सारथी ने बताया जहा लोग गरबा नृत्य में मस्त हैं वही हमारी टीम उस समय सभी की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं और हर समय रेस्क्यू में लगे हुए हैं अपने परिवार को कम समय देने के साथ समाज के प्रति समर्पित रहते हैं।*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को निकाला...

Korba breaking : सर्वमंगला नगर बरमपुर के पास  नहर में गिरी गाड़ी,कांग्रेस नेता ने लोगों की मदद से गाड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -