नमस्ते कोरबा :: नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हितआनंद अग्रवाल एवं विपक्षी पार्षदों द्वारा नगर निगम आयुक्त को अत्याधिक सफाई शुल्क (यूजर चार्ज) ना लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मिशन क्लीन सिटी के नाम पर नगर निगम कोरबा द्वारा लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है, छोटे बड़े व्यापारियों सभी से ₹600 प्रति माह के हिसाब से 1 साल का 7200 जो कि 1 अप्रैल 2020 एवं 2021 तक 2 वर्षों का मिलाकर 14400 रुपए संपत्ति कर के साथ जोड़ा जा रहा है, इसी प्रकार निगम क्षेत्र के सभी मकानों में ₹60 प्रति माह के हिसाब से ₹720 एवं 2 वर्षों का 1440 रुपए संपत्तिकर के साथ जोड़ा गया है, मार्च 2020 से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई जिससे कि सभी व्यवसाय करने वालों को कमर टूट चुकी है केंद्र सरकार द्वारा यथोचित लाभ देकर व्यवसायियों की जिंदगी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन नगर निगम बंद दुकानों में भी यूजर चार्ज जोड़ रहा है जोकि अन्याय पूर्ण है, 2 वर्षों से लॉकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत हद तक खराब हो चुकी है उस पर नगर निगम का यह कृत्य समझ से परे है नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर नगर निगम द्वारा आरोपित यूजर चार्ज को माफ करने हेतु ज्ञापन आयुक्त महोदय से मुलाकात के दौरान पार्षदों में रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल कमला देवी बरेठ, प्रतिभा निखिल शर्मा, धनश्री साहू, अनीता सकुंदी यादव, सुफल दास, ममता बाली राम साहू, फिरत साहू, प्रभावती सुधार साय चौहान, नर्मदा लहरे, तरुण राठौर, अजय गोंड, अजय साहू एवं अन्य विपक्षी पार्षद उपस्थित रहे।