नमस्ते कोरबा :- मिनी भारत के रूप में भिन्न-भिन्न राज्यों की संस्कृति संजोए कोरबा के शहरवासी राजस्थान व गुजरात की रास गरबा व डांडिया के सांस्कृतिक रंग में रचे-बसे दिखाई देंगे। नवरात्र के महापर्व में जहां देवी पंडालों में भक्तों का तांता लगेगा, वहीं डांडिया मैदानों में इस वैभवशाली नृत्य के जरिए उत्सव प्रेमी अपने ही ढंग से उत्साह मनाते नजर आएंगे।
इसी कड़ी में पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 में सार्वजनिक गरबा उत्सव समिति के द्वारा बड़े ही धूमधाम से इसका आयोजन किया जा रहा है, समिति का यह प्रथम वर्ष है इसलिए इसके आयोजन में समिति के सभी सदस्य जी जान से लगे हुए हैं,आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 26 सितंबर शुरू होने वाले नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस से शुरू होकर पूरे 9 दिन भक्ति भाव से चलेगा, गरबा डांडिया मैदान में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद तथा आनंद मेला का भी आयोजन किया जाएगा,
*उपहारों की रहेगी बौछार*- गरबा डांडिया के दौरान पूरी नवरात्रि में अनेकों उपहार समिति के द्वारा प्रदान किए जाएंगे, समिति ने मेगा उपहार के रूप में एक बैटरी चलित दुपहिया वाहन रखा है जो नवरात्रि के अंतिम दिवस प्रदान किया जाएगा,
