नगर निगम सामान्य सभा की बैठक शुरू,भारी हंगामे के आसार
नमस्ते कोरबा :- नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम के राजीव ऑडिटोरियम में शुरू हो गई है, जहां विपक्षी पार्षदों ने महापौर राज किशोर प्रसाद को बेसरम के फूलों की माला पहनाने की कोशिश की जिससे कुछ देर तक ऑडिटोरियम का माहौल गर्म हो गया था, उसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने बेशरम की माला महापौर द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को पहना दी आपको बता दें कि आज के सामान्य सभा की बैठक में जोगी कांग्रेस के दो पार्षद विपक्षी खेमे में बैठे नजर आए,