नमस्ते कोरबा :- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर पर ED का छापा पड़ा है।आज सुबह 5 बजे से। ED की टीम में दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल हैं। बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर पहुँची है ED की टीम। रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी पड़ा छापा है।उधर दूसरी तरफ दुर्ग में सौम्या चौरसिया। रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास स्थल। महासमुंद में अग्नि चंद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकांत तिवारी माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी छापा।
More Articles Like This
- Advertisement -