नमस्ते कोरबा :- जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुन्नी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान के नेतृत्व में काशी नगर स्थित नूरी मस्जिद से कोरबा शहर में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में जुलूस निकाला गया जो की पुरानी बस्ती में जाकर संपन्न हुआ। इसी दिन सोनार समाज ने भी अपने कुलदेव व इस समाज के जनक महाराज अजमीढ़ जी की जयंति मनाई। उनके द्वारा भी शहर में महाराज अजमीढ़ जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । दोनों ही समाज की रैली शहर के एक स्थान पर आमने सामने हो गई,लिहाजा दोनों ही समाज के लोगों ने सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए एक दूसरे के धर्म का आदर किया। इस नजारे को जिसने भी देखा वह आनंद विभोर हो गया। लोगों का मानना है,कि इस तरह से एक दूसरे के धर्म के प्रति आदरभाव रखने से कभी भी धर्म के नाम पर लड़ाई नहीं होगी,
More Articles Like This
- Advertisement -