राज्य सरकार ने कोरबा सहित 19 जिलों के जिला अधिकारी का तबादला कर दिया है। इसके अलावा 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है । आदेश के अंतर्गत कोरबा जिले की कलेक्टर रानू साहू को रायगढ़ स्थानांतरित किया गया है जबकि अंबिकापुर में सेवा दे रहे संजीव झा को कोरबा जिले की कमान सौंपी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से जिला अधिकारियों के तबादले की अटकलें लगाई जा रही थी और आज इस बारे में आदेश जारी हो गया।








