Thursday, July 17, 2025

अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में चल रहा है रेत का बड़ा खेल अधिक दाम पर रेत बेचे जाने का पार्षद कर रहे हैं विरोध

Must Read

नमस्ते कोरबा : प्रदेश में रेत माफियाओ के चलते रेत के दम आसमान छू रहे है, कोरबा में लगभग 13 रेत घाट संचालित है, जहां पर सरकारी रायल्टी से ऊपर दम पर रेत बेजा जा रहा है । विरोध करना वाले ट्रेक्टर चालक को सीधे तौर पर धमकी दे जाती है की नेता गिरी करेगा तो घाट में घुसने नहीं दिया जायगा । वहीं लोगो द्वारा खनिज विभाग में शिकायत करने पर रेत ठेकेदार के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती । जबकि 450 रूपये की रायल्टी शासन द्वारा निर्धारित की गयी है, लकिन रेत माफिया खनिज विभाग के अधिकारी के साथ सांठगांठ कर प्रति ट्रेक्टर 700 रायल्टी, 200 लोडिंग का लेते है, और ट्रेक्टर मालिक 1000 से 1100 रूपये के दम पर लोगो को रेत खपा रहे है। जिसका सीधा फायदा खनिज विभाग के अधिकारिओं और रेत माफियाओ को हो रहा है। इस कड़ी में आज गेरवाघाट एवं सीतामणी रेत घाट पर क्षेत्र के पार्षदों द्वारा विरोध किया। जिसकी सूचना पूर्व में जिला प्रशासन को देने की बात कही गयी और खनिज विभाग के अधिकारी नाग को भी इस आशय की सुचना दी गयी थी। आज जब पार्षदों द्वारा रेत घाट पहुंच अधिक रायल्टी का विरोध किया गया तो खनिज विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आने से कतराता रहा इससे यह उजागर होता है कि कही न कही रेत माफिया और खनिज विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से रेत का बड़ा खेल कोरबा जिले में खेला जा रहा है.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -