Friday, November 21, 2025

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

Must Read

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

नमस्ते कोरबा : कोरबा विधानसभा क्षेत्र के रिस्दी चौक में जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों के गुस्से का आज युवा कांग्रेस ने नेतृत्व किया। पीसीसी सचिव विकास सिंह के मार्गदर्शन में और जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में रिस्दी से बालको जाने वाली सड़क की खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सड़क पर जगह–जगह बड़े गड्ढों के कारण आवागमन बेहद जोखिमभरा हो चुका है, जिससे स्थानीय लोग लगातार परेशान हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को अपनी परेशानी से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत का कोई काम शुरू नहीं किया गया। इसी लापरवाही के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को “नींद से जगाने” की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की।

मीडिया से बातचीत में पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कि “कोरबा की अधिकतर सड़कें बदहाल हो चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन और निगम प्रशासन जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। युवा कांग्रेस सड़कों की लड़ाई लगातार और मजबूती से जारी रखेगी।”

डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने कहा कि यह आंदोलन लगातार जारी है और यह चौथा चरण है। इससे पहले गौ माता चौक, बलगीखार और दादर में भी सड़क समस्या को लेकर विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि “हम लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है। जनहित के मुद्दों पर हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।”

धरना प्रदर्शन में डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, विवेक श्रीवास, अजीत बर्मन, सुनील निर्मलकर, अमित सिंह, अशोक सोनवानी, नीलांबर कंवर, आकाश प्रजापति, नितेश यादव, मिनकेतन गंभेल, पिंटू जांगड़े, साहिल कुरैशी, नारायण यादव, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Read more :- कोरबा उरगा मार्ग की मरम्मत में भारी लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

बालको G-9 प्रोजेक्ट पर गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने मनाया वर्ल्ड क्वालिटी वीक, गुणवत्ता के नवाचार को दिया बढ़ावा*

*बालको ने मनाया वर्ल्ड क्वालिटी वीक, गुणवत्ता के नवाचार को दिया बढ़ावा* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत...

More Articles Like This

- Advertisement -