Tuesday, October 14, 2025

वाह रे कोरबा नगर निगम,बुधवारी बस्ती में टूटी नालियां और अंधेरा,आक्रोशित लोगों ने जिम्मेदारों पर निकाली भड़ास,देखें वायरल वीडियो

Must Read

वाह रे कोरबा नगर निगम,बुधवारी बस्ती में टूटी नालियां और अंधेरा,आक्रोशित लोगों ने जिम्मेदारों पर निकाली भड़ास,देखें वायरल वीडियो

नमस्ते कोरबा। नगर निगम की लापरवाही का एक और नमूना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बुधवारी वार्ड क्रमांक 23 कंप्यूटर कॉलेज के पीछे का है,जहां बस्तीवासियों का सब्र अब टूट चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहल्ले के लोग खुद चंदा इकट्ठा कर टूटे हुए नालों की मरम्मत करने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद से लेकर महापौर, विधायक,मंत्री तक को शिकायत की गई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। कुछ ही दिनों में नवरात्रि का पर्व है और परंपरा अनुसार बस्ती में मां दुर्गा की स्थापना होती है। लेकिन टूटी नालियों से बहता गंदा पानी, बदहाल सफाई व्यवस्था और जगह-जगह अंधेरे का आलम (स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण) लोगों की परेशानी को दोगुना कर रहा है।

वीडियो में गुस्साए एक युवक ने जिम्मेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “हम अपने वार्ड में न तो सफाई देख पा रहे हैं, न ही रोशनी, न ही सही नालियां। त्योहार नजदीक है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन है।

बस्तीवासियों का कहना है कि जब तक नगर निगम सक्रिय होकर वास्तविक सुधार कार्य नहीं करता, तब तक उनकी मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। लोगों का आरोप है कि निगम की उदासीनता ने हालात इतने खराब कर दिए हैं कि त्योहार की खुशियां भी अब चिंता में बदल गई हैं।

अब सवाल यह है कि जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कब तक इस आवाज को अनसुना करेंगे? जनभावनाओं का दबाव लगातार बढ़ रहा है और यदि निगम अब भी नहीं चेता तो आने वाले समय में यह आक्रोश और बड़ा रूप ले सकता है।

Read more :- *सचिन पायलट के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस द्वारा मशाल रैली और आम सभा का आयोजन*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -