कटघोरा शहर में भीषण गर्मी में पांच दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित
नमस्ते कोरबा : कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में विगत पांच दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से नगरवासी त्राहिमाम कर रहे हैं।
स्थिति यह है कि कई वार्डों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बतादें की जल आपूर्ति बाधित होने के पीछे पहले पाइप लाइन टूटने की वजह सामने आई थी, जिसे नगर पालिका द्वारा सुधार दिया गया। लेकिन इसके बाद फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते तीन मोटरें जल गईं, जिससे पानी की सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हो पाई है।
पानी सप्लाई नही होने से नगर का 70 फीसदी आबादी जल संकट से जूझ रहा है। नगर पालिका के विपक्ष के पार्षदों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और श्रीराम नाम का जाप करने लगे साथ ही वहीं इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद पर गभीर आरोप भी लगाया।
फिलहाल इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद कटघोरा के सीएमओ व नगर पालिका अध्यक्ष लगातार पंप हाउस में डटे हुए है और आज शाम तक पाली सप्लाई बहाल होने का आश्वासन दिया है।